WhatsApp पर आने वाले है 5 ज़बरदस्त फीचर्स !
WhatsApp Group Invitation : इस फीचर के लॉन्च होने के बाद आप जिस ग्रुप में ऐड होना चाहते हैं उसी ग्रुप में ऐड हो सकते हैं. जब भी आपका कोई दोस्त आपको किसी ग्रुप में ऐड करेगा तो आपको उसका नोटिफिकेशन आएगा. बता दें कि यह नोटिफिकेशन एक इन्विटेशन रिक्वेस्ट होगी जिसे आपको 72 घंटे के भीतर एक्सेप्ट या रिजेक्ट कर सकते हैं.
Fingerprint lock for chats : इस नए फीचर का फायदा यह होगा कि WhatsApp आपका चेहरा देखकर या फिंगरप्रिंट से ही ओपेन हो जाएगा. उम्मीद है कि ये फीचर जल्द एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए भी पेश किया जाएगा.
Dark Mode Feature : यह फीचर ऑन करते ही वॉट्सऐप पर बैकग्राउंड कलर काला हो जाएगा. इससे यूजर्स लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के वॉट्सऐप पर चैटिंग कर सकेंगे और उनकी आखों पर कोई बुरा असर भी नहीं पड़ेगा.
Audio message Redesign : वॉट्सऐप ऑडियो फाइल भेजने के तरीके को बदलने पर काम कर रहा है. इसमें ऑडियो फाइल का ऑडियो प्रिव्यू और इमेज प्रिव्यू दिखाई देगा. जिससे एक बार में अधिकतम 30 ऑडियो मैसेज भी भेजे जा सकेंगे.
Vacation Mode Feature : अगर आप छुट्टी में कहीं बाहर हैं या कहीं घूमने गए हैं और वाट्सऐप के रिंगटोन से खुद को दूर रखना चाहते हैं, तब यह फीचर बेहद काम का साबित होगा. इससे आप बिना किसी डिस्टर्बेंस के अपनी छुट्टी सुकून से मना सकेंगे.
No comments